एडिलेड में आज से शुरू हुए डे नाईट पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 180 रनों पर सिमट गयी है. चाय के समय से ठीक पहले नितीश रेड्डी के रूप में टीम इंडिया का अंतिम विकेट गिरा, रेड्डी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उनकी साहसिक 42 रनों की पारी की बदौलत ही भारतीय टीम का स्कोर 180 तक पहुँच सका. टीम इंडिया को इतने कम स्कोर पर रोकने में मिचेल स्टार्क की गेंदबाज़ी का हाथ रहा जिन्होंने 48 रन देकर 6 भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट किया।
टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता। टीम में तीन बदलाव हुए, रोहित के साथ ही शुभमण गिल और रविचंद्रन की टीम में वापसी हुई. रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमान गिल ने की. कप्तान रोहित ने अपने बैटिंग आर्डर को नीचे किया। हालाँकि ये बदलाव कारामद नहीं रहा और यशस्वी जैसवाल स्टार्क की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद गिल और KLR के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. 69 के स्कोर पर राहुल के आउट होते ही भारत के ताबड़तोड़ दो विकेट और गिर गए और स्कोर एकदम से चार विकेट पर 81 हो गया.
विराट कोहली एकबार फिर नाकाम रहे और सिर्फ सात रन ही बना सके, गिल जो अच्छी फॉर्म में नज़र रहे थे वह भी 31 रनों की पारी खेलकर बोलैंड का शिकार बने. छठे नंबर पर उतरे रोहित शर्मा भी जल्द सिर्फ तीन रन बनाकर बोलैंड का ही शिकार बने. 109 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट पंत के रूप में गिरा. पंत ने 21 रनों की पारी खेली। यहाँ से नितीश रेड्डी और अश्विन ने विकेट गिरने का सिलसिला रोका और स्कोर को 141 तक ले गए। इस स्कोर पर स्टार्क ने अश्विन को पगबाधा कर दिया, फ़ौरन ही हर्षित राणा बिना खाता खोले स्टार्क का पांचवां शिकार बने. हर्षित के आउट होते ही नितीश रेड्डी आक्रामक हो गए. उन्होंने बोलैंड के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। हालाँकि भारतीय टीम ज़्यादा आगे नहीं जा सकी और उसका पहली पारी का सफर 180 पर समाप्त हुआ. स्टार्क के अलाव दो-दो विकेट कप्तान पैट कमिंस और बोलैंड को मिले।