पेटीएम संकट के बीच दूसरी फिनटेक कम्पनियाँ आपदा में अवसर की तलाश कर रही हैं. इन कंपनियों को यकीन है कि paytm पर आये संकट का उन्हें कुछ न कुछ फायदा तो ज़रूर मिलेगा, Paytm से टूटने वाले ग्राहक उनके पास ज़रूर आएंगे। इसी तरह का एक बयान Paytm की प्रतिद्वंदी कंपनी Phone Pe की तरफ से आया है. फोनपे के सीईओ समीर निगम का मानना है कि अगर Paytm को कुछ नुक्सान होता है तो उसका फायदा उनके प्लेटफॉर्म को मिलेगा। ये बात उन्होंने एक ईवेंट के दौरान कही.
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए फोनपे के सीईओ समीर निगम ने कहा कि अगर Paytm को कहीं कोई नुकसान होता है तो मुझे लगता है हमें एक अच्छा हिस्सा मिलेगा, उन्होंने आगे कहा कि मेरी इस बात को सुनकर हो सकता है आप लोग मुझे पाखंडी कहें। अगर मैं ये कहूं कि Paytm छोड़ने वाले सारे यूज़र मेरी तरफ आ जायेंगे तो ये कुछ ज़्यादा हो जायेगा , इसलिए मैं इन दोनों के बीच में रहना चाहता हूं।
फोन पे का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब केंद्रीय बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी गई है जिस वजह से पेटीएम को संकट का सामना करना पड़ रहा है। RBI की ओर से 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाने का ऐलान किया गया था और साथ ही पेटीएम को आदेश दिया था कि वे 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक की करीब सभी सेवाएं रोक दे, हालांकि अब ये समयसीमा15 मार्च कर दी गयी है.
पेटीएम की ओर से बताया गया है कि पेटीएम के क्यू आर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन सभी 15 मार्च के बाद भी काम करेगी। पेटीएम का कहना है कि वे अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर रहे हैं, इससे मर्चेंट्स को भी पहले की तरह ही सुविधा मिलती रहेगी। वहीं ED को कंपनी के लेनदेन में FEMA का कोई उल्लंघन नहीं मिला है, कंपनी के लिए ये बड़े राहत की बात है और उसका असर अब शेयर पर भी दिख रहा है.