Site icon Buziness Bytes Hindi

आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार, पवन सिंह ने भाजपा को दिया झटका

pawan singh

भाजपा ने कल लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी, इस सूची में शामिल 195 नामों में एक नाम भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह का भी नाम था लेकिन उनको बिहार या यूपी की किसी सीट से नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था, अब पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार करके भाजपा को तगड़ा झटका दिया है. पवन सिंह ने धन्यवाद के साथ भाजपा के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

दरअसल मोदी जी का पश्चिम बंगाल पर कुछ ज़्यादा ही फोकस है. पिछले दो दिन अभी वो बंगाल में ही चुनावी रैली कर रहे थे. जो सूची जारी की गयी है उसमें बंगाल से 20 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये गए थे जिसमें आसनसोल सीट थी. यहाँ पर पवन सिंह को एक और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा से टकराना था. एक ही पेशे से दोनों आते थे, फर्क सिर्फ भोजपुरी और बॉलीवुड का था. पवन सिंह का इंकार करना हो सकता है इसी वजह से हो सकता है वो अपने सीनियर से टकरा कर राजनीतिक कैरियर की शुरुआत न करना चाहते हो और साथ ही उन्हें ये भी लगा हो कि आसनसोल उनके लिए सुरक्षित सीट नहीं है , ऐसे में उनके इंकार की वजह साफ़ नज़र आ रही है.

भाजपा और विशेषकर मोदी जी के लिए ये खबर झटका इसलिए है कि पवन सिंह ने टिकट मिलने के बाद इंकार किया। ऐसा नहीं है कि टिकट की घोषणा करने से पहले पवन सिंह को इसकी जानकारी न हो या उन्हें बताया न गया हो कि उन्हें कहाँ से उम्मीदवार बनाया जा रहा है। आसनसोल से भाजपा को दो बार जीत मिली थी लेकिन सांसद बाबुल सुप्रियो के भाजपा छोड़ TMC में जाने पर हुए उपचुनाव में भाजपा के हाथ से ये सीट निकल गयी। भाजपा एकबार फिर किसी सेलिब्रिटी को आसनसोल से उतारकर अपनी सीट वापस पाना चाहती थी लेकिन पवन सिंह के इंकार से उसमें खलल पड़ गया है.

Exit mobile version