depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Sarvakhap Panchayat: महिला पहलवानों की लड़ाई का फैसला 2 जून को कुरूक्षेत्र की पंचायत में

उत्तर प्रदेशSarvakhap Panchayat: महिला पहलवानों की लड़ाई का फैसला 2 जून को कुरूक्षेत्र...

Date:

Sarvakhap Panchayat हरियाणा की महिला पहलवानों के समर्थन में आज सोरम में सर्वखाप चौपाल पर महापंचायत हुई। जिसमें केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वखाप की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों को हताश होने की जरूरत नहीं है। हम लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे। पहलवानों की लड़ाई लड़ी जाएगी और सभी समाज के लोग लड़ेगा।

महापंचायत में एलान किया कि खाप चौधरियों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति और गृहमंत्री से इस बारे में मुलाकात करेगा। जिसमें पहलवानों को इंसाफ मिलने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। सोरम सर्वखाप चौपाल में आए विभिन्न राज्यों के खाप प्रतिनिधियों ने महापंचायत के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया। अब कल दो जून को कुरुक्षेत्र में इस मामले में पंचायत होगी जिसमें फैसला सुनाया जाएगा।

पहलवानों के समर्थन में देशभर में की जाएगी बैठक

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि संत महात्मा हमारे साथ हैं। आरोपियों के पक्ष में यात्रा निकलेगी तो हमारी भी यात्रा निकलेगी। ट्रैक्टर तैयार हैं। पहलवानों के लिए देशभर में बैठक की जाएगी। सहारनपुर में गुर्जर और ठाकुर समाज को लड़ाने का काम किया गया है। दोनों समाज के लोग एक हो जाएं। सरकार की इस चाल को समझें। योद्धा किसी बिरादरी के नहीं होता। योद्धा सर्व समाज का होता हैं। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम राष्ट्रपति से मिलेंगे। पहलवानों की पहचान तिरंगा है।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। पहलवानों के सम्मान की लड़ाई के लिए सर्वखाप एकजुट हो गई है। सर्वखाप पंचायत में मांगेराम त्यागी ने कहा कि इन लोगों ने हमारी बेटियों को जातियों में बांट दिया है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब ये विदेश में खेलने गईं थीं, जीतकर लौटीं थी तो क्या इनकी जाति पूछी थी। तब ये देश की बेटियां थी। लेकिन यहां सभी खाप के चौधरी बैठें है, हम वादा करते हैं कि सर्वखाप समाज खून की बलि देने के लिए तैयार है। यदि इन्होंने हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे। इसका खामियाजा 2024 में आपको भुगतना पड़ेगा।

खाप चौधरियों ने रखे अपने विचार

देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह पंचायत में शामिल हुए। पालम 360 के चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने अपने विचार रखे। सोलंकी ने कहा कि 2 जून को कुरुक्षेत्र की पंचायत में शामिल हो और मिलकर फैसला करें। सरकार अगर बलिदान चाहती है तो हम बलिदान देने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री पाकिस्तान चले जाते हैं लेकिन वह दिल्ली जंतर मंतर पर क्यों नहीं जाते?

वहीं, दो जून को कुरुक्षेत्र में पंचायत के फैसले पर सभी ने अपनी सहमति जताई। पंचायत में खाप चौधरियों ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के मन की बात सुननी चाहिए और सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को हटा देना चाहिए। पंचायत में सरधना विधायक अतुल प्रधान शामिल होने पहुंचे। उन्होंने बैंसला खाप के प्रतिनिधि के तौर पर पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरी तरह पहलवानों के साथ है।
पूर्व विधायक मनोज गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज ने अपनी एकजुटता से गौरव यात्रा निकालने का काम किया है। एकता के सामने कोई ताकत नहीं टिकती।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बदलने लगा मौसम का मिजाज, दिल्ली में 7.1 डिग्री पहुंचा पारा

ठण्ड ने अब मैदानी इलाकों में पाना असर दिखाना...

तो शिंदे को डिप्टी बनने के लिए फडणवीस ने ऐसे किया राज़ी

महाराष्ट्र में महायुति को मिले प्रचंड बहुमत मिलने के...

UP: दो सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और पीलीभीत में पिछले 24...