उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, अपना दल (कमेरावादी) ने पीडीएम गठबंधन के तहत सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। अपना दल (कमेरावादी) की शीर्ष नेता और विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में पिछड़ा-दलित-मुस्लिम यानी पीडीएम गठबंधन के घटक दलों की बैठक की और उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के एजेंडे का ऐलान किया।
प्रयागराज में पीडीएम की इस बैठक में पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी, एआईएमआईएम और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी शामिल हुई। बैठक में तय हुआ कि यूपी उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर पीडीएम की ओर से उम्मीदवार उतारे जाएंगे।
पल्लवी पटेल ने कहा, ‘पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पीडीएम गठबंधन का गठन किया गया था। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद बने पीडीएम गठबंधन ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से किसी को भी सफलता नहीं मिली। अब पीडीएम गठबंधन ने पूरी तैयारी के साथ यूपी उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।’
पीडीएम की इस बैठक में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय सचिव दिलीप पटेल, प्रदेश अध्यक्ष रामशीला पटेल, राष्ट्रीय सचिव लालचंद बिंद, अजय पटेल, गगन प्रकाश यादव, उमेश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल, पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद समेत सभी दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।