पिछले चार महीनों से लाहौर के नवनिर्मित गद्दाफी स्टेडियम का बड़ा शोर था. पाकिस्तानी मीडिया विशेषकर यूट्यूबर्स ने इस नवनिर्मित स्टेडियम में लगने वाली एक एक ईंट की कवरेज की. एक तरह से भारत और पाकिस्तान के यू ट्यूबर्स के बीच पिछले कुछ महीनों से एक जंग चल रही थी. भारतीय यू ट्यूब चैनल जहाँ लगातार सवाल उठा रहे थे कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्या लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम तैयार भी हो पायेगा, वहीँ पाकिस्तान के यू ट्यूबर्स लगातार दुनिया को यह संदेश दे रहे थे कि स्टेडियम समय से तैयार हो जायेगा। बहरहाल पीसीबी अंततः गद्दाफी स्टेडियम लगभग पूरी तरह से नवनिर्मित करने में कामयाब हो गया और कल वहां पाकिस्तान और न्यू ज़ीलैण्ड के बीच मैच भी हो गया. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इतनी मेहनत के बाद तैयार किये इस स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच को जीतकर पाकिस्तान की टीम यहाँ एक यादगार शुरुआत करेगी मगर कीवी टीम ने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया और नवनिर्मित गद्दाफी स्टेडियम पर खेले जाने वाले पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
ग्लेन फिलिप्स के धुंआधार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान के आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज़ों को 331 रनों का एक विशाल लक्ष्य दिया जिसे पार पाने में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी नाकाम रही और पूरी टीम 252 रनों पर सिमट गयी, हारिस रऊफ ने घायल होने की वजह से बल्लेबाज़ी नहीं की. पाकिस्तान के लिए सिर्फ फखर ज़मान ही रंग में दिखे जो डेढ़ साल बाद टीम में वापस आये हैं. फखर ने 69 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की हार को और बड़ा होने से बचाया। फखर के अलावा पाकिस्तान टीम के उपकप्तान सलमान आग़ा ने 40 रनों की पारी खेली. बाबर आज़म एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 10 रन बना सके, वहीँ कप्तान मोहम्मद रिज़वान भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. कीवी कप्तान मिचेल सेंटनेर और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट हासिल किये।
इससे पहले ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की ज़बरदस्त धुनाई करते हुए 74 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली जिसमें सात छक्के शामिल थे. वहीँ डेरिल मिचेल ने 81 और विलियम्सन ने 58 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 330 तक पहुंचा दिया जो पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 और अबरार अहमद ने 2 विकेट हासिल किये।