कोकराझोर: असम में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए सत्तारूढ़ भाजपा में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को कोकराझार जिले में ‘विजय संकल्प रैली’ कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “केवल भाजपा ही बाढ़ की सबसे बड़ी समस्या को हल कर सकती है। हमने असम को गोलियों और आंदोलन से मुक्त कर दिया है। भाजपा को 5 साल और दें और हम असम को बाढ़ से भी मुक्त कर देंगे।”
बोडो शांति समझौते का ज़िक्र
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज से ठीक एक साल पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बोडो शांति समझौता हुआ और बोडो शांति समझौते के साथ प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि पूरे उत्तर-पूर्व में जहां-जहां अशांति है, वहां बातचीत कीजिए और शांति का मार्ग प्रशस्त कीजिए” उन्होंने कहा, “मुझे घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बोडो क्षेत्र के रोड नेटवर्क के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और ये रोड का जाल पूरे बोडो क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाएगा”
कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए गृहमंत्री ने कहा, “जो कांग्रेस पार्टी अपने कालखंड में शांति और विकास नहीं ला सकी वो आज हमें सलाह दे रही है। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि इतने सालों तक असम रक्त रंजित रहा, आपने क्या किया? जो भी किया वो नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने किया।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ये कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल असम को घुसपैठ को रोक सकते हैं क्या? ये जोड़ी सारे दरवाजे खोल देगी और घुसपैठ को सरल कर देगी क्योंकि उनकी वोट बैंक है। असम में घुसपैठ को कोई रोक सकती है तो भाजपा रोक सकती है।”