Site icon Buziness Bytes Hindi

घर पर बनाएं प्याज की चटनी, ये रही बनाने की रेसिपी


घर पर बनाएं प्याज की चटनी, ये रही बनाने की रेसिपी

इस बार ट्राई करें प्याज की चटपटी चटनी, जो बेहद स्वादिष्ट और लाजवाब है। साथ ही इसे बनाना भी बहुत मुश्किल नही है। 

Image Source: Google

प्याज की चटनी बनाने की सामग्री

प्याज की चटनी बनाने के लिए जरूरत होगी दो टमाटर, दो प्याज, अदरक का छोटा टुकड़ा, कटोरी भर धनिया की पत्ती, आधा चम्मच जीरा, एक चुटकी हींग, चार से पांच लहसुन की कलियां। तड़के के लिए तेल, खड़ी धनिया, दो से तीन लौंग, साबुत लाल मिर्च, चार से पांच काली मिर्च, नमक स्वादानुसार।

प्याज की चटनी बनाने की विधि

प्याज की चटनी का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि इसे किसी मेहमान के सामने भी स्नैक्स के साथ परोंस सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर काट लें। प्याज को भी छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। अब मिक्सी के जार में हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, धनिया की पत्ती, जीरा, नमक स्वादानुसार और हींग डालकर बारीक पीस लें। 

फिर प्याज और टमाटर को जार में डालकर पीस कर तैयार कर लें। अब एक पैन में तेल गर्म करें और इसमे खड़ी धनिया, लाल मिर्च, लौंग और काली मिर्च चटकाएं। फिर इसमे बनी हुई प्याज और टमाटर की चटनी डालकर भून लें। जब ये चटनी तेल छोड़ दे तो इसे पैन से उतारकर ठंडा कर लें। तैयार है आपकी स्वादिष्ट चटनी। 

Exit mobile version