depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

OnePlus Buds Z Steven Harrington लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, यहां जाने डिटेल्स

टेक्नोलॉजीOnePlus Buds Z Steven Harrington लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, यहां जाने...

Date:


OnePlus Buds Z Steven Harrington लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, यहां जाने डिटेल्स

OnePlus ने आज यानी 25 जनवरी 2021 को भारत में OnePlus Buds Z Steven Harrington लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस इयरबड्स को लास एंजेंसिलस बेस्ड आर्टिस्ट और डिजाइनर Harrington ने डिजाइन किया है। इसकी कीमत 3,699 रुपये है। 

स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus इयरबड्स दो टोन पर्पल और मिंट कलर कॉम्बो के साथ चार्जिंग के साथ आएगा। जबकि केस पर नया पेंट जॉब उपलब्ध रहेगा।  इयरबड्स में 10mm डायनमिक ड्राइवर दिया गया है, जो 3D स्टीरियो पॉवर्ड Dolby Atmos के साथ आएगा। इयरबड्स को सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वही 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक म्यूजिक सुन पाएंगे। Buds Z इयरबड्स में IP55 रेटिंग दी गई है, जिससे इयरबड्स जल्द पानी और धूल में खराब नहीं होगा। 

OnePlus Buds Z में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इयरबड्स में एनवायरमेंट न्वाइज रेडक्शन, क्विक पेयर, क्विक स्विच जैसे फीचर्स दिये गये हैं। 

OnePlus की तरफ से इससे पहले भारत दो नए प्रोडक्ट्स OnePlus Buds Z TWS Earbuds और OnePlus Bullets Wireless Z को लॉन्च किया गया था। OnePlus Buds Z को भारत में 3,190 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related