दिल्ली में पिछले 11 वर्षों से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी की विदाई की आशंका पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला है ने ज़ोरदार ढंग से कटाक्ष किया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा कि और आपस में लड़ो, नतीजा तो यही होना है. बता दें कि दोपहर लगभग 12 तक नतीजों के रुझानों के मुताबिक 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 42 सीटों पर आगे चल रही है, वहीँ आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर संघर्ष कर रही है.
किसी भी पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी. कांग्रेस पार्टी पहले 2 सीटों पर आगे चल रही थी लेकिन अब उसका सफाया होता दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से गठबंधन की कोशिश की थी लेकिन केजरीवाल और उनकी टीम ने कांग्रेस की गठबंधन की कोशिशों के ठुकरा दिया था. हालाँकि लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने मिलकर लड़ा था लेकिन दिल्ली में कांग्रेस से उसकी ज़मीन छीनने वाली आम आदमी पार्टी फिर से कांग्रेस पार्टी को कदम ज़माने का मौका नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने कांग्रेस पार्टी से किसी तरह का चुनावी गठबंधन करने से इंकार कर दिया था. बाद में इस चुनाव में कांग्रेस अकेले उतरी और उसके निशाने पर केजरीवाल और आप सरकार रही. राहुल, खड़गे और प्रियंका ने जमकर केजरीवाल पर निशाना साधा। हालाँकि इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगियों ने कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया।
इंडिया ब्लॉक् की अहम सदस्य नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली के नतीजों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है। ट्विटर पर एक जिफ शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि आपस में और लड़ो। इसके जरिए उन्होंने इंडिया अलायंस के बीच चुनाव में दिख रहे मतभेदों पर कटाक्ष किया है। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं। वे 2009 से 2014 तक जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री होने के साथ ही वे जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष भी हैं।