भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने जज़्बा दिखाते हुए एक बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ाया है. आज खेल के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों विशेषकर ओली पॉप ने भारतीय स्पिनर्स का डटकर मुकाबला किया और अभी भी चट्टान की तरह डटे हुए हैं. आज भारतीय टीम को सिमटने में ज़्यादा समय नहीं लगा और पूरी टीम 436 रन बनाकर आउट हो गयी, इसके बावजूद 190 रनों की बड़ी लीड हासिल की. इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन को देखते हुए लगा कि कहीं आज ही मैच ख़त्म न हो जाय लेकिन इसबार इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने हौसला दिखाया और एक तरह से एक सम्मानजनक स्कोर बना लिया, इंग्लैंड के पास अभी 126 रनों की बढ़त है और क्रीज़ पर ओली पॉप मौजूद हैं.
आज कल के नाबाद बल्लेबाज़ जडेजा और अक्षर पटेल स्कोर को 436 रनों तक ले गए लेकिन इसी स्कोर पर टीम इंडिया के तीनों विकेट आउट हो गए और पारी सिमट गयी, जडेजा 87 रन बनाकर आउट हुए, बुमराह खाता नहीं खोल सके और अक्षर पटेल 44 रनों पर आउट हुए. दिलचस्प बात ये रही कि इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज़ उनके पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर जो रुट रहे जिन्होंने 79 रन देकर चार विकेट हासिल किये। आज रेहान अहमद ने अपना दूसरा विकेट निकाला।
190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन बनाये, इसी स्कोर पर जैक क्रौली 31 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. इसके बाद बेन डकेत और ओली पॉप ने स्कोर को 113 रनों तक पहुँचाया, यहाँ पर बुमराह ने डकेत को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई, 23 रनों बाद बुमराह ने रुट को बोल्ड कर भारतीय खेमे में ख़ुशी भर दी, 163 का स्कोर पहुँचने तक इंग्लैंड के 5 विकेट आउट हो चुके थे. भारत को आज ही जीत की झलक दिखने लगी थी, लेकिन ओली पॉप के इरादे कुछ और ही थे.
ओली पॉप ने पहले बेन फॉक्स के साथ मिलकर टीम को 275 के स्कोर तक ले गए और फिर रेहान अहमद के साथ स्टंप्स तक क्रीज़ पर बने रहे. बेन फॉक्स 34 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन के खात्मे पर पॉप 148 और रेहान 16 रनों पर नाबाद थे. बुमराह और अश्विन को दो दो विकेट मिले वहीँ जडेजा और अक्षर को एक एक सफलता मिली. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में अबतक मोहम्मद सिराज के हिस्से में कोई विकेट नहीं आया है. देखना है कि ओली पॉप टीम को कहाँ तक ले जा पाने में कामयाब हो पाते हैं। मैच कल यानि चौथे दिन ख़त्म होगा या फिर पांचवें दिन जायेगा।