Technology:- आजकल सभी को लगता है कि वह घर से बाहर न निकलें और उनकी जरूरत का सारा सामान उन्हें उनके बजट में घर पर ही मिल जाए। ऑनलाइन शॉपिंग का कोविड के दौरान से अधिक ट्रेंड हुआ है अब इसी कड़ी में होंम डिलीवरी सर्विस देने वाली कम्पनी स्विगी ने अपने ग्राहकों की सुविधा की ओर ध्यान केंद्रित किया है और यह निर्णय लिया है कि वह अब सामन की डिलीवरी ड्रोन से करेगी। हालांकि Swiggy अभी इसका ट्रायल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में करेगी। सूत्रों का कहना है कि इस सर्विस को प्रोवाइड कराने के लिए Swiggy ने गरुड़ एयरोस्पेस के साथ पार्टनरशिप की है।
Swiggy की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक डिलीवरी पार्टनर कॉमन जगहों से ऑर्डर लेगा और उसकी डिलीवरी ड्रोन के माध्यम से करेगा। वही गरुण एयरोस्पेस के फाउंडर CEO अग्निश्वर जयप्रकाश ने बताया है कि swiggy ने उनको इस पार्टनरशिप के लिए प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है। ड्रोन से सामान की डिलीवरी भारत के लिए तकनीकी क्रांति की बढ़ने का प्रथम कदम होगा।
जानकारी के लिए बता दें swiggy समान की होंम डिलीवरी करने वाली कम्पनी है। इसने पिछले साल Swiggy One नाम से एक अपग्रेडेड मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया था। यह अपने ग्राहकों को फ्री होंम डिलीवरी डिस्काउंट जैसी कई सुविधाएं मुहैया करवाता है। वही अगर हम गरुण एयरोस्पेस तो यह चेन्नई की तेजी से उभरती मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है जिसका उद्घाटन पिछले साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।