शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैगों की एक हफ्ते में दो बार तलाशी के बाद चुनाव आयोग पर उठी उँगलियों के बाद अमित शाह-नड्डा, शरद पवार, फडणवीस के सामान की तलाशी की वीडिओज़ सोशल मीडिया पर जारी हुई और आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के हेलीकाप्टर और उसमें रखे सामान की भी चुनाव आयोग के अधिकारीयों ने तलाशी ली।
अमरावती के धामनगांव रेलवे हेलीपैड पर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरते ही चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंचे और हेलीकॉप्टर के साथ-साथ राहुल के बैग की भी जांच की। जांच के बाद अधिकारी वापस लौट गए। अमरावती में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान से ही हमें सिर उठाकर सम्मान से जीने की शक्ति मिलती है। संविधान पर हमला करने वालों को महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश में नफरत फैल रही है क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार की व्यवस्था खत्म कर दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है क्योंकि देश के अरबपति चीन से सामान आयात करके यहां बेचते हैं।
राहुल ने चुनावी सभा में कहा, नोटबंदी और जीएसटी की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं। छोटे-छोटे व्यवसाय जो लोगों को रोजगार देते थे, खत्म हो गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं। जब शाह और बीजेपी के लोग महाराष्ट्र की सरकार चुराने के लिए मीटिंग में बैठे थे, तब क्या वे संविधान की रक्षा कर रहे थे?
कांग्रेस नेता ने मंहगाई पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने कहा, देश में बेरोजगारी है। महंगाई बढ़ती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत GST लागू करके छोटे बिजेनस को खत्म कर दिया। हालत ऐसे हो गए कि आज रोजगार मिलना बंद हो गया है।
राहुल ने प्रधानमंत्री पर चुनावी मंचों से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो कहते हैं कि हम संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मैं खुद कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चला, हर रोज लोगों से कहा कि संविधान को बचाना है। हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।