Site icon Buziness Bytes Hindi

गौतम अडानी ही नहीं, हिंडनबर्ग ने इस साल पांच शिकार बनाए

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अदानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी की। इसमें गौतम अडानी के नेतृत्व वाले इस समूह पर कई आरोप लगाए गए थे. समूह ने भले ही इन आरोपों से इनकार किया हो लेकिन इस रिपोर्ट ने उसे बुरी तरह झकझोर दिया है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने न सिर्फ अडानी ग्रुप को परेशान किया है बल्कि इस साल उसने पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनका ताजा शिकार कजाकिस्तान की एक वित्तीय कंपनी बनी है. इसके अलावा हिंडनबर्ग रिसर्च ने कार्ल इकान और जैक डोर्सी पर भी गाज गिराई है. इसमें से दो की आधी संपत्ति कुर्बान हो चुकी है.

गौतम अडानी

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी की इसमें उनपर कई सारे आरोप लगाये गए है . समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है लेकिन इस रिपोर्ट ने उसे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ी है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से पहले अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये था, जो अब लगभग 10 लाख करोड़ रुपये है . इस तरह ग्रुप के मार्केट कैप में करीब 45 फीसदी की गिरावट आई है.

कार्ल इकान

अडानी और डोर्सी के बाद हिंडनबर्ग का अगला शिकार अमेरिका के अरबपति एक्टिविस्ट निवेशक कार्ल इकान थे। हिंडनबर्ग ने 2 मई को अपनी कंपनी इकान एंटरप्राइजेज के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। यह आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और अधिक लाभांश का भुगतान करने के लिए अपना मूल्यांकन बढ़ाया। रिपोर्ट आने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 8.9 अरब डॉलर यानी 54 फीसदी हो गया है.

टिंगो

हिंडनबर्ग का अगला शिकार नाइजीरिया का कृषि फिनटेक समूह टिंगो था। 6 जून को जारी रिपोर्ट में समूह पर अफ्रीकी देश में कंपनी के नकदी प्रवाह और बैलेंस शीट के बीच बेमेल का आरोप लगाया गया था। इससे साफ है कि कंपनी ने वित्तीय हेराफेरी की है। रिपोर्ट आने के बाद से ग्रुप का मार्केट कैप 228 मिलियन डॉलर यानी 55 फीसदी गिर गया है.

​फ्रीडम होल्डिंग

इस साल हिंडनबर्ग पीड़ितों में सबसे नया नाम कजाकिस्तान की कंपनी फ्रीडम होल्डिंग का है। अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म ने 15 अगस्त को कंपनी पर एक रिपोर्ट जारी की थी। कंपनी पर रूस में कारोबार करने का आरोप है, जो उस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन है। कंपनी का राजस्व फर्जी है और इसने लोगों का पैसा जोखिम भरे बाजारों में निवेश किया है। दो दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में 342 मिलियन डॉलर यानी आठ फीसदी की गिरावट आई है.

जैक डोर्सी

इस साल हिंडनबर्ग रिसर्च का दूसरा शिकार ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी बने। हिंडनबर्ग ने 23 मार्च को अपनी मोबाइल भुगतान कंपनी ब्लॉक के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। इसमें कंपनी पर धोका देने का आरोप लगाया गया था . यह भी दावा किया गया कि कंपनी ने आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर बताकर निवेशकों को गुमराह किया। इससे कंपनी के मार्केट कैप में 8.7 अरब डॉलर यानी 21 फीसदी की गिरावट आई है।

Exit mobile version