Site icon Buziness Bytes Hindi

Nokia ने लॉन्च किया Nokia C12, जाने इसकी कीमत और फीचर्स !

Nokia C12

टेक डेस्क। Nokia ने C सीरीज से एक नया स्मार्टफोन Nokia C12 लॉन्च कर दिया है, इसे Nokia C10 का अगला एडिशन कहा जा रहा है। ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसमे 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है।

Nokia C12 फीचर्स

Nokia C12 में Unisoc 9863A1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और साथ ही 6.3 इंच की स्क्रीन दी है जिससे 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ HD+ डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में 2 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Nokia C12 में 8 मेगापिक्सल का सिंगल बैक कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ आएगा साथ ही सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

फोन के कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, ऑटो एचडीआर और टाइमलैप्स जैसी फीचर्स भी है, जो इसे खास बना रहे है। इसके अलावा, फोन में 3,000 mAh की रिमूवेबल बैटरी भी है, जो 5W की वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी।

इस फोन को Android 12 गो एडिशन के साथ पेश किया है और 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का भी वादा किया है। ये स्मार्टफोन चारकोल, डार्क सियान और लाइट मिंट जैसे 3 रंगों के ऑप्शन में है।

इन सबके अलावा, इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस का फीचर है। साथ ही फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी आपको मिल जाएंगे। बता दे, Nokia C12 का वज़न 177.4 ग्राम है।

Nokia C12 कीमत

बता दे, ये अभी भारत में पेश नहीं किया है, लेकिन जल्द ही भारत में पेश होगा। इसकी कीमत लगभग 10,500 रुपये के करीब है।

Exit mobile version