नोएडा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कोतवाली दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव में रात एक बच्चे का अपहरण कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत एक युवक को नामजद करते हुए कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Read also: नोएडा : गन्ने का जूस बेचने वाले को प्राधिकरण ने लौटाई मशीन, सीएम योगी को दिया धन्यवाद
कनारसी निवासी नरेश के घर में गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक युवक घुस गया। जो उसके 5 महीने के पोते को वहां से अपहरण कर ले जाने लगा जब बच्चा रोने लगा तो परिवार के लोगों की आंख खुल गई। जिन्होंने भाग कर आरोपी को मौके से धर दबोचा। जिसको ग्रामीणों ने पेड़ से से बांध दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई की। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने आरोपी को बुरी तरह से लाठी-डडों से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Read also: नोएडा में ट्रक ने बच्ची को कुचला
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि आरोपी की पहचान नेपाल के गांव दोंदरा निवासी ननकू के रूप में हुई है। पुलिस ननकू को कोतवाली ले गई और उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही ननकू की मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई पंचराम ने नरेश व उसके परिजनों और ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।