प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में अपने भाषण में कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही गाँधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि किसी अन्य परिवार के पास 3 सांसद नहीं हैं. बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने गांधी के जाति संबंधी कटाक्ष का जवाब दिया।
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अपनी जेब में संविधान की प्रति रखते हैं, वे इसका महत्व नहीं समझ सकते।’ कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ लोग खुलेआम शहरी नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं, भारतीय राज्य को चुनौती दे रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं। इस भाषा को बोलने वाले लोग न तो संविधान को समझते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को।
लोकसभा में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि “झोपड़ियों में फोटो खिंचवाने वालों” को गरीबों का जिक्र “बोरिंग” लगता है। एक दिन पहले, गांधी ने बहस के दौरान कहा था कि उन्हें संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनने में परेशानी हुई क्योंकि इसमें वही तत्व थे जो इस सरकार ने बार-बार दोहराए हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत चीन से पीछे है। इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की गेमिंग राजधानी बन जाएगा। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को एआई एक मनोरंजक शब्द लगता है। लेकिन मेरे लिए, एआई का मतलब दो चीजें हैं- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एस्पिरेशनल इंडिया।”
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया।’ अपनी सरकार के लिए भारतीय संविधान के महत्व की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब हम गुजरात के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे और मैं मुख्यमंत्री था, तो हमने पिछले 50 सालों के सभी राज्यपालों के भाषणों को संकलित करने का फैसला किया, ताकि पुस्तकालयों में पाठकों के लिए इसे उपलब्ध कराया जा सके।’