- जब टैंक को खोलने को कहा तो उसमें से एक-एक करके 18 लोग निकले
इंदौर : कंकरीट मिक्सर ट्रक में छिपकर कुछ मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे. पुलिस ने इंदौर में इन 18 लोगों को रोक लिया है.सभी कंकरीट मिक्सर ट्रक में बैठकर यात्रा कर रहे थे. ट्रक को पुलिस ने स्टेशन में रोक लिया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.सभी प्रवासी मजदूर हैं और महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे. पुलिस को जब मामला संदिग्ध लगा तो इंदौर में ही मिक्सर टैंक को रोक लिया. जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तब जाकर हकीकत सामने आई.पुलिस ने जब टैंक को खोलने को कहा तो उसमें से एक-एक करके 18 लोग निकले. महाराष्ट्र से ही लोग जान जोखिम में डालकर यूपी आ रहे थे.इंदौर के डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि मजदूर महाराष्ट्र से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे. ट्रक को पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
सांवेर रोड पर हो रही थी चेकिंग
इंदौर के क्षिप्रा इलाके के यातायात अधिकारी के मुताबिक, सांवेर रोड पर बने चेक पोस्ट पर आते-जाते वाहनों की चेकिंग हो रही है. इसी इसी दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रहे एक मिक्सर में कुछ हलचल नजर आई. जब उसे देखा गया तो मिक्सर के अंदर 18 लोग थे. सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं मिक्सर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.मजदूरों ने बताया कि वो महाराष्ट्र से इसमें बैठकर लखनऊ जा रहे हैं.