Shocking News Today: बेटे ने की बाप की हत्या,पत्नी ने पति का शव ठिकाने लगाने में की मदद

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में फार्म हाउस चौकीदार की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने मृतक चौकीदार की पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पिता द्वारा मां को पीटने पर बेटे ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। बेटे को कानून से बचाने के लिए मां ने उसके शव को छिपाने में मदद की थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों मां—बेटे को पकड़ लिया। बेटे के पास से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है। थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाह ने बताया कि वीरपाल हरदोई का रहने वाला था। वह 20 साल से आगरा में रहता था। जहां पर सिकंदरा के गांव महल में हाईवे स्थित डीडी सिंघल फार्म हाउस में चौकीदारी करता था और यहीं रहता था। वीरपाल दिन में एक फैक्टरी में काम करता था और रात में चौकीदारी की नौकरी करता था। गत 22 जून को उसकी पत्नी गीता ने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। 23 जून को चौकीदार वीरपाल का शव बरामद हुआ। जो कि कंबल लपेटकर फेंका था। उसकी हत्या की गई थी। कंबल घर का था। इससे पुलिस को शक हुआ। मामले में मृतक के बेटे अमन ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
Read also: ब्लाक के निरीक्षण में प्रभारी मंत्री को मिली खामिया तो सीडीओ लगाई क्लास
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि विवेचना में पता चला कि वीरपाल शराब पीता था। नशे में पत्नी गीता और बेटे अमन के साथ मारपीट करता था। इससे परिवार के सभी लोग परेशान थे। गत 19 जून को अमन और वीरपाल के बीच मारपीट हुई। अमन ने वीरपाल पर चाकू से हमका कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी गीता और बेटे अमन ने वीरपाल का शव कंबल में लपेटने के बाद रस्सी से बांध नाले में डाल दिया।