IPS Transfer: सात आईपीएस के तबादले, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर को हटाकर वेटिंग में डाला

लखनऊ। प्रदेश के लखनऊ और कानपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कठोर निर्णय लेते हुए आज दोनों जिलों के पुलिस कमिश्नर को हटा दिया। दोनों पुलिस कमिश्नर को वेटिंग में डाला गया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय एक्शन में हैं। कानून व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त करने के लिए आज सोमवार को सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए सात आईपीएस के तबादले कर दिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर के पुलिस कमिश्नर को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। एडीजी अभियोजन एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड को दी गई है। लखनऊ और कानपुर से हटाए दोनों पुलिस कमिश्नर को सरकार ने वेटिंग में डाल दिया।
Read also: दुनिया को नई दिशा दे रहा है भारत: सीएम योगी
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर रहे डीके ठाकुर अब अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत), पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात रहेंगे। कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीना को भी अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत) के तौर पर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। सरकार ने होमगार्डस के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर भेजा है। सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात गोपाल लाल मीना को कोऑपरेटिव सेल का पुलिस महानिदेशक बनाया हैं। पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टक विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय कुमार मौर्य पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक का काम भी देख रहे हैं।