लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के तहत घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के अंतर्गत आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रवासी मजदूरों शहरी-गरीबों और छोटे व सीमांत किसानों के हितों के लिए की गयी घोषणाओं का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का आभार व अभिनन्दन व्यक्त किया है। उन्होंने प्रवासियों, मेहनतकशों, किसानों, छोटे व्यापारियों, रोजमर्रा काम करने वालों की सहायता के लिए उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका ख्याल की दिशा में उठाया गया यह ऐतिहासिक कदम है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपदा के समय में भी देश को खाद्यान्न से समृद्ध कर रहे किसानों की मेहनत को केन्द्र सरकार ने प्रणाम किया है। उन्हें भी सस्ते दर पर पर्याप्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उनका कृषि कार्य बाधित न हो और उनके जीवन में विकास का प्रकाश हो। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है और उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा काम बंद होने के चलते भोजन व आवास की समस्या से जूझ रहे प्रवासियों को केंद्र सरकार द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लाखां करोडों लोगों के लिए मददगार साबित होगा। साथ ही किराये पर सस्ते आवासों के लिए भी मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत योजना शुरू करके इन प्रवासी मजदूरों व शहर में रहने वाले गरीब बेघर लोगों को सस्ते में किराये पर आवास उपलब्ध कराने का सराहनीय निर्णय किया है। इससे प्रवासियों को पलायन की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि आपदा के चलते हुए लॉकडाउन में सबसे अधिक नुकसान ठेले, रेहड़ी, खोमचे सहित रोज कमाने वालों का हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद को इनकी चिंता से स्वयं जोड़ा था। उसी कड़ी में इन्हें 10 हजार रुपये तक का त्वरित लोन देने का फैसला किया गया है। इससे इन्हें अपना काम पुनः शुरू करने की पूंजी मिल सकेगी।जिस तरह से मुद्रा शिशु लोन में ब्याज दरों की छूट दी गई है, उससे छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा। मध्यम वर्ग की चिंता को ध्यान में रखते हुए आवासीय लोन पर लिंक्ड सब्सिडी बरकरार रखी गई है।