Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों के पास तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने बनाया ये प्लान

गाजियाबाद। रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए अगर ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। उप्र राज्य परिवहन की दिल्ली बॉर्डर से यात्रियों की सुविधा के लिए 250 अतिरक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है। ये सभी बसों कौशांबी डिपो से संचालित होंगी। गाजियाबाद के साथ साथ दिल्ली के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गाजियाबाद रोडवेज के आरएम एके सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बसें कौशांबी से बरेली, लखनऊ, आजमगढ़, हल्द्वानी,बदायूं, सोनौली, कानपुर, मैनपुरी,एटा और अलीगढ़ के लिए चलाई जाएगीं।बसों का संचालन 11 से 14 अगस्त तक किया जाएगा। रक्षाबंधन के मददेनजर रोडवेज कर्मचारियों और चालक, परिचालकों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। इसी के साथ अवकाश न लेने वाले चालक, परिचालकों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
Read also: Uttarakhand Corona Update: कोरोना से एक दर्जन मौतें, तीन से चार गुना तक बढ़ गए संक्रमण के केस
इस दौरान विशेष परिस्थितियों में अवकाश दिया जाएगा। चार दिन तक सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ सभी रूटों पर बसों के फेरों में भी वृद्धि की जाएगी। छोटे रूट पर दो फेरे लगाने वाली बस तीन फेर लगाएगी। कानपुर,लखनऊ,देहरादून, फैजाबाद,ऋषिकेश पर चलने वाली बसों को यात्रियों के उतारने के बाद तुरंत वापस आने के निर्देश दिए हैं। जिससे अधिक से अधिक फेरे लगाए जा सकें।