- सीएमओ की फेसबुक आईडी हैक
- नोएडा के एक चिकित्सक ने हैकर को ट्रास्फर किये 15 हजार रूपये
मेरठ।टेक्नोलॉजी के इस दौर में एक बार फिर हैकर सोशल मीडिया को चुनौती देता हुआ नज़र आया। आज ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया जब हैकर ने मेरठ के सीएमओ डा राजकुमार चौधरी की फेसबुक आईडी को हैंक करके उसने 15 लोगों से 15-15 हजार रू की डिमांड कर दी। जिसमेें सीएमओ के दो जाने वाले व्यक्तियों ने 15-15 हजार दे दिये है। सीएमओ ने इस मामले में एसएसपी अजय साहनी से शिकायत दर्ज करायी है। आपकी मेल आईडी, फेसबुक एकाउंट, इस्ट्राग्राम, टिवट्र एकांउट व्हाटएप अब सुरक्षित नहीं रह गया है। हैकर द्वारा आपका एकांउट कभी में हैक किया जा सकता है
मंगलवार दोपहर सीएमओ डा राजकुमार अपने कार्यालय में चिकित्सकों से बात कर रहे थे। तभी रजनीश त्यागी नाम के एक व्यक्ति का फोन उनके मोबाइल नम्बर पर आया । जिनसे बताया कि उनके नाम पर एक व्यक्ति ने १५ हजार रूपये मांगे है। यह सुनकर वह चौंक गये। इसके के बाद उनके मोबाइल पर 15 लोगों के फोन आये। जिन्होनें डॉ राजकुमार से रूपये के बारे में जिक्र किया। मामला गंभीर होता देख उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी एसएसपी अजय साहनी को दी। सीएमओ के जानने वाले नोएडा के एक चिकित्सक डा राहुल ने हैकर के बताये गये खाता संख्या में रूपये ट्रांस्फर कर दिये। वही डा राहुल ने भी हैंकरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
सीएमओ ने लोगों को सचेत किया है कि पैसे मांगने वाले मैसेज पर रिप्लाई न करने की अपील की है। बता दें इससे पूर्व 11 मई को थाना सदर बाजार के प्रभारी विजय गुप्ता की फेसबुक आईडी हैक करते हुए उनके रिश्तेदारों व दोस्तों से पैसे मांगे गये थे। एसओ को भी फेसबुक आई हैक के बारे उस समय पता चला । जब रिश्तेदारों व दोस्तों ने फोन कर उन्हें जानकारी दी। इस मामले में एसओ की ओर से अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है एसपी क्राईम स्वंय इसकी जांच कर रहे है।
फेसबुक पर हैकिंग की वारदातें बढ़ी
फेसबुक पर लिंक साझा कर हैकर्स हैकिंग को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में सभी यूजर्स को चाहे व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म को यूज कर रहे हैं तो अनावश्यक लिंक को न खाेले.