लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा करने का अभियान राजनैतिक व गैरराजनीतिक दलों व संगठनों ने शुरू कर दिया है। हर क्षेत्र से जुड़े लोग राम मंदिर के नाम पर दान देने के लिए आगे आए हैं। इस बीच खबर मिली है कि राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम महिला जाहरा बेगम भी चंदा जुटा रही है। पेशे से एक ट्रस्ट चलाने वाली जाहरा दोनों कौम के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रही हैं।
मुस्लिम समुदाय से चंदा देने की अपील
जाहरा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने मुस्लिम समुदाय से चंदा देने सहित सभी संभावित तरीकों से मदद करने की अपील की है। जाहरा चाहती हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मंदिर निर्माण में चंदा देकर सहयोग करें। इसके लिए जाहरा ने कहा कि मुसलमान 10 रुपए से लेकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार फंड में योगदान कर सकता है।
हिन्दुओं ने दी हैं मुसलमानों को ज़मीनें
जाहरा ने बताया है कि वर्षों तक गांवों, दूर-दराज के इलाकों में काम किया है और उन्होंने पाया कि करीब सभी गांवों में मस्जिदों, ईदगाह और कब्रिस्तान के निर्माण के लिए हिंदुओं ने दान स्वरूप मुस्लिम समुदाय को जमीनें दी हैं। उन्होंने कहा कि गैर-मुस्लिम समुदाय ने अपनी मर्ज़ी से खेती योग्य अपनी जमीन मुस्लिमों को दान की हैं। जमीन देने के अलावा हिंदुओं ने मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान के निर्माण में सहयोग भी किया है।