Monsoon Update: 27 से फिर सक्रिय होगा मानसून,अगस्त के पहले सप्ताह झमाझम के आसार

लखनऊ। अब एक बार फिर से 25 और 26 जुलाई को ब्रेक लेने के बाद आगामी 27 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होगा। हालांकि, इन दो दिनों में मौसम सुहाना बना रहेगा और इस दौरान छिटपुट बारिश भी होगी। इधर,रविवार को सुबह से शाम तक बारिश के आसार बने रहे। लेकिन कहीं हल्की तो कहीं पर तेज बारिश हुई। हालांकि इस समय मेरठ और आसपास के जिलों में ठंडी हवाएं खुशनुमा मौसम का अहसास करा रही हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस समय मानसून टर्फ सामान्य स्थिति से इस समय दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। इस कारण मध्य भारत में तेज बारिश हो रही है। आगामी 27 जुलाई के बाद से फिर से टर्फ की स्थिति बदलेगी और ये उत्तर भारत की तरफ अपना रूख करेगी। इसके बाद तीन अगस्त तक लगातार तेज बारिश के संकेत हैं।
Read also: Uttarakhand Weather: एटीएस के हवाले हर की पैड़ी,35 डिग्री तापमान में ऐसे कर रहे डयूटी
ऐसा नहीं है कि बीच में ब्रेक की अवधि में बरसात बंद हो जाएगी। इस दौरान भी हल्की बारिश जारी रहेगी। कहीं-कहीं और थोड़ी बहुत बारिश होने से मौसम काफी अच्छा हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सप्ताह के शुरूआत में मानसून अब जोर पकड़ेगा। इसके बाद 27 को बारिश होगी। लेकिन ज्यादा जगह पर बारिश का अनुमान नहीं है। इसके बाद मानसून 28 जुलाई से एक बार फिर से तेजी पकड़ेगा। गत रविवार को लोग बारिश का इंतजार करते रहे। लेकिन बारिश नहीं हुई। आसमान में काले बादल छाए और उसके बाद बिना बरसे ही निकल गए। लेकिन तापमान लगातार दूसरे दिन 35 डिग्री से कम बना हुआ है। तापमान गिरने के कारण अब गर्मी में हल्की सी कमी आई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।