Property Dispute: संपत्ति विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग, आत्मदाह की कोशिश

मेरठ। आज कमिश्नरी पार्क पर थाना नौचंदी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस कार्रवाई से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने शनिवार को कमिश्नरी पहुंचकर खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उंडेलकर आग लगा ली। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के हाथ से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल छीनकर आग को बुझाया। आग से झुलसे युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि युवक का घरेलू विवाद चल रहा है। जिसे लेकर वह पुलिस की कार्रवाई से काफी दिन से परेशान चल रहा था। आज सुबह जब वह कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा तो उसने खुद को आग लगा ली।
जानकारी के मुताबिक नौचंदी थानाक्षेत्र निवासी वसी उल्लाह का मकान के बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा है। वह कई बार पुलिस से इस बारे में मदद मांगने के लिए थाने के चक्कर लगा चुका है। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे वह काफी परेशान था। इसी से परेशान होकर वह आज शनिवार सुबह कमिश्नरी चौक पर पहुंच गया और अर्धनग्न होकर उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने जब उसको आग में झुलसता देखा तो तुरंग उसकी ओर दौड़ पडे़। पुलिस कर्मियों और लोगों ने युवक के शरीर से आग बुझाई और उसके हाथ से केरोसिन की बोतल छीन ली। इसके बाद आग से झुलसे युवक को कपड़े से लपेटकर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि आत्मदाह के प्रयास में युवक काफी बुरी तरह से झुलस गया है। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। वहीं एसपी सिटी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक को उसके ससुर से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। पूरे मामले की जानकारी थाना नौचंदी और सीओ सिविल लाइन से प्राप्त की जा रही है। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।