Big Breaking News Today: दिल्ली से सस्ती शराब लाने वालों पर आबकारी विभाग का शिकंजा, लग्जरी कार सहित 50 वाहन जब्त

गाजियाबाद। इस समय दिल्ली में यूपी से सस्ती शराब मिल रही है। जिससे गाजियाबाद से लोग सस्ती शराब खरीदने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग दिल्ली से सस्ती शराब लाकर गाजियाबाद में बेंच रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। पिछले दस दिन में आबकारी विभाग ने 50 ऐसे वाहनों को सीज किया। जिसमें दिल्ली से शराब लाई जा रही थी। इनमें से करीब 15 लग्जरी कारें शामिल हैं। इस समय दिल्ली से शराब लाने वालों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। दिल्ली में सस्ती शराब होने से गाजियाबाद के लोगों की मौज है। लोग सस्ती शराब के लालच में दिल्ली से शराब खरीदकर लाते हैं। एक बार में मय के शौकीन हजारों रुपये की शराब लेकर आ रहे हैं। आबकारी विभाग के मुताबिक पिछले 10 दिनों में दिल्ली से भारी मात्रा में शराब लाने वाले 50 वाहनों को जप्त किया गया है। इनमें से 10 महंगी लग्जरी कारें भी शामिल हैं। जबकि शेष दो पहिया वाहन भी हैं। इतना ही नहीं पिछले 10 दिन के भीतर आबकारी अधिनियम के तहत शराब तस्करी के आरोप में 20 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
ऐसा ही एक मामला आज उस समय सामने आया। जब वसुंधरा इलाके में रहने वाले विशेष गुप्ता और लव नामक व्यक्ति स्कॉर्पियो से शराब की 12 बोतल दिल्ली से लेकर आ रहे थे। आबकारी विभाग ने इन लोगों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जिसके बाद आबकारी विभाग ने उनकी शराब जप्त करने के साथ ही स्कॉर्पियो को सीज कर दिया गया। गाजियाबाद आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों दिल्ली में बियर की एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री और एक हजार रुपये कीमत की विदेशी शराब की एक बोतल फ्री में दी जा रही है। फ्री बोतल मिलने के कारण शराब की तस्करी अधिक बढ़ गई है। जिसके चलते आबकारी विभाग ने दिल्ली के सभी सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासतौर से यूपी गेट से एलिवेटेड रोड,दिल्ली यूपी गेट बॉर्डर, भोपुरा चेकपोस्ट,ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट,दिलशाद गार्डन और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आबकारी विभाग की पैनी नजर है।