Etah Crime News: डीजल डालकर लड़की को जिंदा जलाया,मौत से पहले का खौफनाक वीडियो वायरल

एटा। जिले के थाना बागवाला इलाके के गांव नंगला निजाम में एक लड़की केा गांव के दबंगों ने डीजल डालकर जिंदा जला दिया। दबंगों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया उस समय लड़की घर में अकेली थी। उसके पिता खेतों पर मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गए थे। उसी दौरान गांव के दबंग लड़की को अकेला देख घर में पहुंचे और धोखे से आवाज देकर बुला लिया। जिसके बाद डीजल की पूरी बोतल लड़की के ऊपर डाल दी। जिससे लड़की डीजल से पूरी तरह से नहा गई। इसके बाद दबंगों ने माचिस निकालकर उसमें आग लगा दी। दबंगों द्वारा लड़की पर डीजल डालकर जलाने के बाद अस्पताल में उपचार के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। मृतका प्रीति का मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे प्रीति कह रही है कि इन लोगों ने मुझे आवाज दी, कुण्डी खटखटायी,कि लली नीचे आ जाओ। हम नीचे गए तो फाटक पर सुनील, अवधेश, अवनीश सुशील सब लोग हमें अपने घर ले गए।
Read also: Latest News Today: घर के बाथरूम में पड़ा मिला पूर्व मंत्री की बेटी का शव,जांच में जुटी पुलिस
फिर ऊपर डीजल डाल करके आग लगा दी। हम बचाओ बचाओ चिल्लाये, कोई नहीं आया। हम खेत की तरफ भागे इसके बाद बेहोश होकर गिर गए। जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आने से पूरा प्रशासन हिल गया है।मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को एटा फर्रुखाबाद मार्ग पर रखकर जाम लगाया। बागवाला थाना पुलिस ने दो दिन बाद चार नामजद आरोपियों रामेश्वर,सुनील, अवधेश , अवनीश के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।