बुधवार को 487 नये कोरोना संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस
न्यूज डेस्क। लंबे अरसे से कोरोना संक्रमण से जुझ रहे उत्तर प्रदेश में अब कोरोना का खौफ कम होता जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना संक्रमितोें की संख्या में कमी आती जा रही है वहीं संक्रमितों का रिकवरी रेट में भी सुधार आ रहा है। बुधवार को प्रदेश में आठ महीने बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच सौ से कम होने पर शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं नये कोरोना मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी होने के नजदीक आ गयी है। हालांकि कोरोना के नये स्ट्रेन का खतरा सामने आया है लेकिन पूर्व के अनुभवों के आधार पर प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिये उचित कदम उठा रहा है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश में 487 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में 10132 सक्रिय कोरोना केस रह गये हैं। वहीं संक्रमण से मुक्ति पाकर आज 879 कोरोना मरीज अस्पतालों से अपने घर वापस लौट गये। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद न बताया कि 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन का काम शुरू हो जाएगा इसके लिए हमें 9 केंद्रों में वैक्सीन प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर होकर 96.86 पर पहुंच गया है उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8529 हो गयी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने से जहां स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है वहीं यूपी सरकार की नीतियों की सफलता पर भी मुहर लगी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संक्रमण शुरू होते ही सख्त कदम उठाये थे। लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने पर चालान करने से लेकर मुकदमे तक दर्ज किये गये थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्णतया सर्तकता बरती और संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये प्रत्येक आवश्यक कदम उठाये।