Chitrakoot Road Accident: चित्रकूट में पिकअप ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंदा,छह की मौत एक गंभीर

लखनऊ। चित्रकूट में आज शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के थाना भरतकूप इलाके में सड़क किनारे सो रहे ग्रामीणों को टमाटर से लदे अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें छह ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक व्यक्ति गंभीर घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
Read also: IMD Rain Alert: अमरनाथ में बादल फटने के बाद 16 राज्यों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई छह लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। इसी के साथ मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की। जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है। उनके नाम अरविंद पुत्र नथुआ निवासी जारी,नरेश पुत्र शिवरतन निवासी जारी,छक्का पुत्र मातादीन निवासी जारी, रामरूप पुत्र प्यारेलाल निवासी जारी, सोमदत्त पुत्र रोली प्रताप निवासी कोहारी,थाना पहाड़ी है। वहीं अस्पताल में भानु प्रताप की मौत हुई है। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।