पंचायत चुनावों से मिशन 2022 का आग़ाज़ करेगी राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी
लखनऊ: राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी का एक कार्यक्रम प्रेस क्लब लखनऊ मे सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने कहा कि आज हमारे देश व राज्य को किसी कॉर्पोरेट की तरह चलाया जा रहा है जिसका प्रारम्भ कई दशक पहले किया गया , इन वर्तमान व पूर्व सरकारों में मानवीय मूल्यों की कोई जगह नहीं है सरकारी संस्थाओं को बेहतर सेवाएं देने के नाम पर निजी कम्पनियों के हाथ गिरवी रखा जा रहा है अभी तक रेल, हवाई यात्रा, बीमा, बैंक, बिजली जैसी मूलभूत सेवाओं को बेचने का काम किया गया| आज किसान हो या जवान हर नागरिक महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान होकर जीवन गुज़ारने को मजबूर हैं| महिलाएं सर्वाधिक शोषण व असुरक्षा का शिकार हैं। अब पूंजीवादी सरकार की नज़र किसानों के खून पसीने से पैदा की गयी उनकी फसलों पर लग गई है जो देश को महाजन प्रथा की ओर ढकेलना चाहती है।
मो. अकरम अन्सारी ने कहा की आगामी 2021 के पंचायत चुनाव मे राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेगे, ग्राम सभाओ ,पंचायत मे कामयाब होकर अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगेl उन्होंने कहा मौजूदा वक़्त में किसान, मज़दूर, बुनकर,हस्तशिल्पी, नौकरी पेशा मुश्किल वक़्त से गुज़र रहा है सरकार को चाहिए की ऐसी पॉलिसी लाये जिससे इन सभी को राहत मिल सके l
इस अवसर मो. अकरम अन्सारी ने प्रदेश पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे जिनमे श्रीकांत अवस्थी एडवोकेट को उत्तर प्रदेश प्रभारी व डॉ अर्चना छाबड़ा को प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा उ.प्र के पद की ज़िम्मेदारी दी गई । अब्दुल कवि खां को प्रदेश महामंत्री तथा बदरे आलम एडवोकेट, हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद , रईस अहमद डॉ अहमद रज़ा खां , मो. शुऐब अन्सारी , डॉ आसिफ़ क़लाम, एजाज़ुल हसन फ़ारूक़ अहमद , राम पाल रावत को संयोजक उ. प्र. की ज़िम्मेदारी दी गयी इसी के साथ मो. इकराम अन्सारी को लखनऊ मण्डल , उपेंद्र पाण्डेय को गोरखपुर मण्डल , जमील अहमद को आजमगढ़ मण्डल, नूरुद्दीन अन्सारी को वाराणसी मण्डल , हाफ़िज़ शाहआलम को बस्ती मण्डल ,अनिल वर्मा को फैज़ाबाद मण्डल , शमशुल कमर को बरेली मण्डल , ज़ाहिद हुसैन को मुरादाबाद मण्डल ,फुरकान अहमद को सहारनपुर मण्डल के पद पर मनोनीत किया गया तथा आदित्य पाण्डेय को लखनऊ महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया l अकील अन्सारी ने पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेट किये l