छह घंटे में ध्वस्त कर दिया करोड़ों का मकान
बगैर नक्शा पास कराए बनाया गया था मकान
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इसी क्रम में आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के चचेरे भाई राशिद उर्फ नीलू के करोड़ों के दो मंजिला मकान को सिर्फ छह घंटे में ध्वस्त कर दिया। अतीक के साथ जमीन पर कब्जे के कई मामलों में लिप्त रहे राशिद ने करोड़ों का मकान सारे नियमों को दरकिनार कर बनाया था। उक्त संपत्ति की कीमत करीब तीन से चार करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं पीडीए अधिकारियों का कहना है कि माफियाओं द्वारा कब्जाई गयी जमीन और नियमविरूद्ध किये गये निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अभी पीडीए की लिस्ट में कई नाम बाकी हैं जिन पर कार्रवाई की जायेगी।
अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के चचेरे भाई राशिद उर्फ नीलू के कसारी मसारी के कसरिया रोड पर करोड़ों की लागत से बनाये गये दोमंजिला मकान को ध्वस्त करने के लिये पीडीए अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम बड़ी संख्या में फोर्स लेकर पहुंची। बताया गया की यह मकान दस साल पहले बिना नक्शा पास कराये बनाय गया था। तीन सौ गज मे बनाये गये इस मकान को राशिद ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बनाया था। अब राशिद के सरपरस्त अतीक अहमद के जेल में बंद होने के बाइ प्रदेश सरकार के माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की चपेट में राशिद उर्फ नीलू का मकान भी आ गया।
पीडीए के जोनल अफसर सत शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मात्र छह घंटे में दो मंजिला मकान ध्वस्त कर दिया। परिजनों ने विरोध करने का प्रयास किया मगर भारी संख्या में फोर्स देखकर उन्होंने मकान से अपना सामान निकालना ही सही समझा। तीन सौ गज में बने मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए पीडीए के सत शुक्ला ने बताया कि यह बिना मकान नक्शा पास कराए बनाया गया था।
पीडीए ने इस मामले में कई बार नोटिस भी जारी किये मगर राशिद ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद ध्वस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया था। जिसके आधार पर आज कार्रवाई की गयी है। अभी कार्रवाई की जद में आने वाले माफियाओं की लिस्ट काफी लंबी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।