संक्रमण से आज 3 मरीजों ने गंवाई अपनी जान
प्रयागराज। होली के दौरान प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़नी शुरू हुई जो आज 811 मरीज तक पहुंच गयी है। मंगलवार को जिले में रिकार्ड 1080 कोरोना मरीज मिलने के बाद बुधवार को भी राहत नहीं मिली। आज 811 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33314 हो गयी है। वहीं पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करने के लिये जागरूक कर रहा है।
बुधवार को प्रयागराज जिले में 811 नये कोरोना संक्रमित मिलने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33314 हो गया है। वहीं जिले में अब कोरोना एक्टिव केस 3532 हो गये हैं। आज 80 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जिन्हें मिलाकर कोरोना को मात देने वालो का आंकड़ा 29355 हो गया है। वहीं आज 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो जाने से संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 427 हो गयी है। (आंकड़ों का स्रोतः कोविड19इंडिया.ओआरजी )
सड़क पर उतरे आईजी, किया लोगों को जागरूक
लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने को जागरूक करने के लिये पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी प्रयासरत हैं। आईजी केपी सिंह ने भी मंगलवार देर शाम सिविल लाइन एरिया में घुमकर लोगांे से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की। सड़कों पर बिना मास्क पहने निकलने वालों का चालान भी काटा गया। उन्होंने टीकाकरण पर भी जोर देते हुए मास्क नहीं पहनने वालों को चेतावनी भी दी।