- सोमवार रात से नहीं मिल रहा था बच्ची का सुराग
लॉकडाउन 5.0 में जब जगह-जगह पुलिस तैनात है. लेकिन क्राइम में संलिप्त लोगों को पुलिस का भय नहीं है. यूपी के मेरठ में मंगलवार को 6 साल की बच्ची के मर्डर का मामला प्रकाश में आया है.किसी ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मक्के के खेत में पड़ा था शव
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर में इरफान रहते है. उन्होंने बताया कि उनकी छह साल की बेटी जोया का सोमवार देर रात अपहरण हो गया था. हम लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा.मंगलवार को पुलिस से सूचना मिली की बच्ची का शव मक्के के खेत में पड़ा है. आप देख लें कि कहीं यह आपकी बेटी तो नहीं. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को देखा तो दुख का पहाड़ उन पर टूट पड़ा.
संदेह के आधार पर दो युवक हिरासत में
मामले की जानकारी सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला को इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल ने दी. दोनों ने ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पड़ताल की.मामले में एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.संदेह के तौर पर दो युवकों को लिसाड़ी गेट पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.