- ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो चुके है जिसमें खुली थी इंतजामों की पोल
मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं पर सवाल खड़े करते ऑडियो वीडियो भी वायरल हो चुके है.लगातार सामने आ रही लापरवाही के बाद शासन की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. कोरोना पेशेंट की मौतें भी हो रही है. अब मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटा दिया गया है. कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एसके गर्ग को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- यह कैसे कोरोना फाइटर……….
दवा और खानपान की दिक्कतें
मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की मौत और इलाज में लापरवाही, दवाई और खाने-पीने में दिक्कतों की शिकायत के वीडियो वायरल हुए थे. मेरठ में मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज और शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के विनोद अरोड़ा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर हुए थे.इसमें एक कोरोना संदिग्ध ने बताया था कि 3 दिन से डॉक्टर झांकने तक नहीं आये. एक युवक को पता नहीं था कि उसे कोरोना हुआ है कि नहीं उसने हॉस्पिटल के शीशे तोड़ने की कोशिश की थी. वह चिल्लाकर कह रहा था कि मुझे कोरोना वार्ड में एडमिट कर दिया बताया भी नहीं मुझे कोरोना हुआ कि नहीं. मैं मर गया तो मेरे बच्चों का क्या होगा.ऑडियो से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. दोनों की बातचीत में मेडिकल के कोरोना वार्ड में डॉक्टरों के न आने से लेकर दवाई न मिलने और सफाई न होने संबंधी तमाम अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए गए थे.