depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Russia Ukraine War: रूस पर ‘सबसे बड़ा हमला’, भीषण आग-उड़ानें रद्द; जानें पूरा मामल

इंटरनेशनलRussia Ukraine War: रूस पर 'सबसे बड़ा हमला', भीषण आग-उड़ानें रद्द; जानें...

Date:

Russia Ukraine War: रूस के ऊपर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। जिसमें रूस को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। इस हमले में कई इलाकों में भीषण आग लग गई है। रूस के अधिकांश क्षेत्रों में उड़ानें रद्द की गई हैं। स्कोव एकमात्र ऐसा रूसी क्षेत्र है। जहां ड्रोन हमलों से भीषण नुकसान हुआ है। रूस का दावा है कि यूक्रेन ने ड्रोन हमला किया है। वहीं कीव पर रूसी हमले में 2 लोगों की मौत हुई है।

छह क्षेत्रों को ड्रोन से निशाना बनाने का आरोप

रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन (Russia Ukraine War) पर तड़के छह क्षेत्रों को ड्रोन से निशाना बनाने का आरोप लगाया। यह लगभग 18 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से रूसी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है। स्थानीय गवर्नर और मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोन (Ukraine Drone) ने सबसे पहले पश्चिमी स्कोव क्षेत्र के एक हवाई अड्डे को अपना निशाना बनाया है। जिससे वहां भीषण आग लग गई। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रूसी राजधानी के आसपास ओर्योल, रियाजान, ब्रांस्क, कलुगा और मॉस्को क्षेत्र में कई ड्रोन मार गिराए गए हैं।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक आपातकालीन अधिकारियों के हवाले से जारी खबर में बताया गया है कि स्कोव की राजधानी में हवाई अड्डे पर हुए ड्रोन हमले में चार आईएल-78 परिवहन विमान नष्ट हुए हैं। स्कोव के गवर्नर मिखाइल वेदेनिकोव ने दिन के उजाले में नुकसान का आकलन करने की जरूरत का हवाला देते हुए स्कोव हवाई अड्डे से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द का आदेश दिया है।

स्कोव शहर के ऊपर धुएं का गुबार और आग की विशाल लपटें

वीडियो और तस्वीरों में स्कोव शहर के ऊपर धुएं का गुबार और आग की विशाल लपटें दिखाई दीं हैं। वेदेनिकोव ने दावा किया है कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया है। स्कोव एकमात्र ऐसा शहर बताया है जहां पर ड्रोन हमलों से भीषण नुकसान हुआ है। रूस सेना के मुताबिक, ब्रायंस्क क्षेत्र में तीन ड्रोन को गिराया गया है। ओर्योल गवर्नर आंद्रेई क्लिचकोव ने बताया कि दो ड्रोन विमानों को मारा गया है। अधिकारियों के अनुसार, रियाजान, कलुगा और मॉस्को में एक-एक ड्रोन गिराया गया है। उन्होंने दावा किया कि इन क्षेत्रों में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेज़ी का दौर जारी, सेंसेक्स ने 70 हज़ार का लेवल छुआ

भारतीय शेयर बाज़ारों में इस समय लिवाली का दौर...

दिल्ली-मेरठ-गाज़ियाबाद RRTS कॉरिडोर पर सोलर प्लांट से पैदा होगी हर साल 50,000 यूनिट बिजली

Delhi-Meerut-Ghaziabad RRTS Corridor: दिल्ली-मेरठ-गाज़ियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन...

मैक्स हेल्थकेयर का हुआ लखनऊ का सहारा अस्पताल

अभी सहारा श्री को दिवंगत हुए कितने दिन ही...