- फ्रंट से बैक सीट की दूरी 1मीटर है
- नाम ‘कोविड-19 बाइक’ रखा गया है
त्रिपुरा। कोरोना वायरस के बीच त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है जिसमें सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया है. इसको बनाने वाले पार्थ कहते हैं अगर आपको घर से बाहर निकला ही है तो आप कैसे बाहर निकल सकते हैं इसका संदेश मैंने बाइक से दिया है. डब्ल्यूएचओ के जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक की दोनों सीटों के बीच एक मीटर की दूरी रखी गई है.
यूट्यूबर ने बनाया
इस बाइक को अगरतला के पास अरलिया गांव के एक यूट्यूबर पार्थ साहा ने तैयार किया है. पार्थ ने कहा, मैं हर व्यक्ति को इस बाइक के माध्यम से संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है. सामाजिक दूरी बनाने में लोग कहीं न कहीं गलती कर जाते हैं.
फुल चार्ज होने पर 80 किमी तक चलती है
पार्थ ने बताया कि मैंने इसे बनाने के पेट्रोल से चलने वाली एक बाइक को मॉडीफाइड किया और सीट के लिए साइकिल की सीट का उपयोग किया. इसमे 48-वोल्ट की बैटरी और पेट्रोल इंजन की जगह 750-वाट डीसी मोटर का इस्तेमाल किया और मेरी बाइक बनकर तैयार हो गई. मैंने इसका नाम ‘कोविड-19 बाइक’ रखा है. यह बाइक फुल चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लेती है और 80 किमी तक चलती है.
9 साल की बेटी स्कूल छोड़ने जा सकेंगे
पार्थ के मुताबिक, 2018 में यूट्यूबर बनने से पहले उन्होंने मैकेनिक के रूप में शुरुआत की थी. 39 साल का पार्थ ‘टेक्निकल पार्थ’ नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाता है. जिसके सभी वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज होते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इसे अपनी 9 साल की बेटी को लॉकडाउन हटने के बाद स्कूल छोड़ने जाने के लिए बनाया है ताकि बाद में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.