Female Wrestler Protest भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर का ब्योरा उजागर हुआ है। दर्ज एफआईआर में ब्रज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 28 अप्रैल को दोनों एफआईआर दर्ज हुई थीं। जिसमें ब्रजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने गलत तरीके से छूना, बहाने से सीने पर हाथ फेरने के अलावा और गंभीर आरोप लगाए हैं।
पहली एफआईआर में छह बालिग रेसलर्स ने सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया कि उन्हें गलत तरीके से छुआ गया है। सांसद ने बहाने से सीने पर हाथ रखने की कोशिश की। यहां तक कि महिला रेसलर्स की सांस चेक करने के बहाने से टी-शर्ट भी उतारी गई। एक जख्मी महिला खिलाड़ी का खर्च कुश्ती संघ द्वारा उठाने को लेकर संबंध बनाने की डिमांड ब्रजभूषण शरण की तरफ से करने का आरोप है। आरोप है कि जब खिलाड़ी ने ब्रजभूषण शरण सिंह से संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो उनके साथ ट्रायल में भेदभाव किया गया।
दूसरी एफआईआर में नाबालिग रेसलर ने बहाने से कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। लेकिन अपनी सूझ-बूझ से वह वहां से बच निकली। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354 ए, 354 डी, और धारा 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
पहलवानों के आरोपों को लेकर सांसद बृजभूषण ने कही ये बात
पहलवानों के आरोपों को लेकर कल गुरुवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि दिल्ली पुलिस दर्ज एफआईआर की जांच कर रही है। अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो वो फांसी पर लटक जाएंगे। पहलवानों की पहले कुछ मांग थी। अब उनकी मांग कुछ और हो गई है। कौन क्या कह रहा है उससे मतलब नहीं है। इनकी शर्तें और भाषा लगातार बदल रही हैं। हरियाणा के पहलवानों के सम्मान की लड़ाई अब पश्चिमी यूपी तक पहुंच गई है। जिसको लेकर किसान नेताओं के अलावा तमाम संगठन पहलवानों के समर्थन में सामने आए हैं।