depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UP News: आगरा में सत्संगियों का हमला- हाथों में हथियार, 15 मिनट में तीन बार पुलिस पर पथराव

उत्तर प्रदेशUP News: आगरा में सत्संगियों का हमला- हाथों में हथियार, 15 मिनट...

Date:

Satsangis Attack on Police: आगरा में जिस तरह से सत्संगियों ने पुलिस पर हमला किया। उससे प्रशासन ही नहीं आम लोग भी हैरान हैं। माना जा रहा है कि सत्संगी पहले से ही हमले की रणनीति बनाकर आए थे। आगरा दयालबाग में खेतों के रास्तों से गेट, दीवार हटाने के बाद से सत्संगियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किए गए। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई असांविधानिक है। रविवार शाम को जब पुलिस बल अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो खेतों, कॉलोनियों की छतों पर सत्संगी एकत्र थे। उनकी जुबां पर जाप, आंखों में आग और हाथों में घातक जानलेवा हथियार थे।

सत्संगियों की रणनीति के आगे आगरा पुलिस नाकाम

हालात ये हुए कि सत्संगियों की रणनीति के आगे आगरा पुलिस नाकाम हो गई। नतीजा यह हुआ कि 15 मिनट में पुलिस पर 3 बार पथराव हुआ। सत्संगियों के हाथ में कील लगे डंडे थे जो पुलिस के जवानों को मारे गए। सत्संगियों के हमले में एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित 10 पुलिस वाले घायल हुए। अधूरी तैयारी के चलते पुलिस को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

शनिवार को कब्जा हटाने के बाद रात में फिर से गेट बना लिए गए थे। तारबंदी की गई थी। रविवार को पुलिस, प्रशासन की टीम पहुंची लेकिन उनकी तैयारी अधूरी थी। भगवान टॉकीज पर पहले से रास्ता रोका गया था। बैरियर लगाकर वाहनों को रोका था। पुलिसकर्मियों पर कील लगे डंडे मारे जा रहे थे। ईंट-पत्थर से जोरदार हमला किया गया। लाउडस्पीकर से घोषणा कर पुलिस कार्रवाई को गलत ठहराया गया।

हेलमेट, डंडा, बॉडी प्रोटेक्टर फेल

शहरभर के थानों की फोर्स बुलाई थी। महिला पुलिसकर्मी अलग थीं। इनमें आधे से अधिक पुलिसकर्मी हेलमेट, डंडा और प्रोटेक्टर के साथ थे। जब सत्संगियों ने ईंट-पत्थर और डंडे चलाए तो पुलिसकर्मी टिक नहीं सके। हेलमेट, डंडा, बाडी प्रोटेक्टर सब फेल हो गए।
बता दें कि आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध कब्जा कर बनाए गेट को तीसरी बार हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर सत्संगियों ने हमला कर दिया। पुलिस को चारों ओर से घेरकर पथराव किया। जिसमें 12 पुलिसकर्मियों सहित 40 लोग घायल हो गए।
मामले में प्रशासन और पुलिस की ओर से सत्संगियों के खिलाफ एफआईआर कराई है। शाम को सत्संग सभा को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए सोमवार तक का समय दिया है। जिला प्रशासन ने दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से सड़कों को घेरकर बनाए गए 6 गेट तोड़े थे। जिसमें 16 बीघा 9 बिस्वा जमीन खाली कराई थी।

हथियार ऐसे जैसे गलवान घाटी में चीन की सेना ने किए थे इस्तेमाल

सत्संग सभा से जुड़ी महिलाओं ने बुलडोजर और ट्रक के शीशे तोड़ दिए थे। नगर निगम के ड्राइवर को पीटा। घायल 12 पुलिसकर्मियों समेत अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। कुछ मीडियाकर्मी भी पथराव में लहूलुहान हो गए। सत्संगियों के परिसर में ऐसे कंटीले तारों के हथियार मिले हैं, जैसे चीनी सेना ने गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हमले के लिए इस्तेमाल किए थे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related