नयी दिल्ली: खेल एवं युवा मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजुजु को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को देर शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर श्री रिजुजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
ADVERTISEMENT
आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक की सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती के कारण उपजी स्थिति के मद्देनजर फिलहाल यह अस्थायी व्यवस्था की गयी है।
श्री कोविंद ने कहा है कि यह व्यवस्था श्री नाइक के स्वस्थ होकर अपना काम शुरू करने तक के लिए की गयी है।