depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Inflation: कम हुए सब्जियों-तेल के दाम, जानिए दालों और आटा चावल पर कितना बढ़ा भाव

न्यूज़Inflation: कम हुए सब्जियों-तेल के दाम, जानिए दालों और आटा चावल पर...

Date:

Inflation: देश में महंगाई कम हो रही है। ऐसा दावा उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने महंगाई कम होने का डेटा जारी किया है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में आम वस्तुओं के दामों में कमी आई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, दो जून 2023 को आलू की भाव प्रति किलो 21.33 रुपए था। जो एक साल पहले 24.12 रुपए बताया जा रहा है। प्याज की कीमत 23.81 से घटकर 22.34 रुपए, चायपत्ती कीमत 284.21 से घटकर 275.61 रुपए और टमाटर का भाव 52 रुपये किलो से कम होकर 20 रुपये किलो पर आ गया है।

सरकार के मुताबिक खुदरा महंगाई अप्रैल में गिरकर 4.7 प्रतिशत पर पहुंचने का असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। जिसके मुताबिक जरूरी वस्तुओं के दाम में कमी आई है। टमाटर एक साल में 60 प्रतिशत सस्ता बताया जा रहा है। वहीं खाने के तेलों की कीमतों में भी कमी आने की बात कही जा रही है। चावल, आटा और गेहूं के अलावा दालों की कीमत हालांकि अभी कम नहीं हुई हैं।

दालों और चावल के दामों में आया उबाल

आंकड़े के मुताबिक जरूरी वस्तुओं में अधिकतर के दाम एक साल में कम हुए हैं। इसी दौरान चावल का भाव 36.16 रुपए किलो से बढ़कर 39.49 रुपए किलो हो गया है। गेहूं का भाव 27.51 रुपए से बढ़कर 29.09 रुपए और आटा का दाम 31.31 से बढ़कर 34.31 रुपए किलो तक हो गया है। जबकि चना दाल का भाव 73.95 से बढ़कर 74.68 रुपए, उड़द दाल का भाव 105.09 से बढ़कर 110.58 रुपए किलो पर पहुंच गया है। इसी के मुताबिक मूंगदाल का भाव 102.80 रुपए से बढ़कर 109.16 रुपए, चीनी का भाव 41.75 से बढ़कर 42.62 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि मूंगफली तेल भाव 186 से बढ़कर 190 रुपए हो गया है। हालांकि, मसूर दाल की कीमत में कमी का दावा किया जा रहा है। ।

मार्च में गिरी थी महंगाई दर

मार्च में महंगाई दर गिरकर 5.66 प्रतिशत पर आ गई थी। खुदरा महंगाई दर लगातार घटने का दावा किया जा रहा है। मार्च में 5.66 प्रतिशत तक महंगाई दर गिरी थी। जबकि फरवरी में 6.44 प्रतिशत पर थी। महंगाई घटने से RBI ने रेपो दर में वृद्धि का सिलसिला रोक दिया है। जानकारों का मानना है कि आगे भी खुदरा महंगाई में कमी आ सकती है। जिससे जरूरत की चीजों की दरों में वृद्धि रुक सकती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Esha Gupta के किलर पोज देख फैंस के उड़े होश!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Esha Gupta सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव...