depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Political news: भाजपा ने चारों तरफ छिड़क रखा है केरोसिन, लन्दन में राहुल

न्यूज़Political news: भाजपा ने चारों तरफ छिड़क रखा है केरोसिन, लन्दन में...

Date:

भारत के हालात ठीक नहीं, भाजपा ने पूरे देश में केरोसीन छिड़क रखा है, बस चिंगारी दिखाने की देर है, यह बात कांग्रेस नेता राहुल गाँधी एक विदेशी मंच पर कही. लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कल आयोजित आइडियाज फॉर इंडिया सम्मलेन में राहुल गाँधी भाजपा और मोदी सरकार पर काफी आक्रामक नज़र आये. 

राहुल ने कहा कि भारत में देश निर्माण वाले संस्थानों पर हमले हो रहे हैं, विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है. राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में बुनियादी फ़र्क़ यह कि भाजपा अपने खिलाफ उठने वाली आवाज़ को दबाती है जबकि कांग्रेस उस आवास को सुनती है. कांग्रेस नेता ने कहा, देश का माहौल बड़ा विस्फोटक है, हमें उस विस्फोट से देश को बचाना है.

Read Also : Gujarat Chunavi Dangal : हाँथ से गए हार्दिक के बाद अब कौन भेदेगा कांग्रेस के लिए पाटीदार समाज का लक्ष्य

सम्मेलन में राहुल गाँधी ने बड़ी उदारता से कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाज़ी को भी स्वीकार किया। राहुल ने कहा कि वैचारिक लड़ाई जारी है, हमें पुराने वाले भारत को फिर हासिल करने के लिए प्रयास करने होंगे और इसके लिए जनता के बीच जाना होगा। राहुल ने कहा अन्य पार्टियों की अपेक्षा कांग्रेस पार्टी की ज़िम्मेदारी अधिक है. कांग्रेस पार्टी इस ज़िम्मेदारी निभाती आयी है और आगे भी निभाती रहेगी। 

Read Also :Akhilesh Tweeted on Azam’s Release: आज़म खान की रिहाई पर अखिलेश ने ट्वीट कर निभाया फ़र्ज़

राहुल ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में रोज़गार ख़त्म हो रहा, नौकरियां जा रहीं हैं, मंहगाई आसमान छू रही है इसके बावजूद ध्रुवीकरण की राजनीती की वजह से वह सत्ता में बनी हुई है। इस सम्मलेन में सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, तेजस्वी यादव, महुआ मोइत्रा और मनोज झा शामिल हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कंगना की राजनीति में इंट्री, मंडी से भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

आखिरकार मोदी जी को अपना आइडियल मानने वाली बॉलीवुड...

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...

SRH ने 20 ओवरों में जड़ दिए 277 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों...