RapidX: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार सुबह देश की पहली रैपिडएक्स का साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वसुंधरा सेक्टर-आठ में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विशेष सुरक्षा दल अर्धसैनिक बल और बाहरी जिलों से आए अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभाल ली है।
हिंडन एयरफोर्स से आएंगे प्रधानमंत्री
बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के पुलिस महानिरीक्षक एस.सुरेश ने काफिले के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल किया। एसपीजी, एनएसजी के जवान, पुलिस, अर्धसैनिक बल और अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं। यातायात रोक दिया गया। हिंडन एयरफोर्स से काफिला मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचा। यहां जायजा लेने के बाद काफिला जनसभा स्थल पर पहुंचा।
जहां से प्रधानमंत्री जिप्सी में सवार होकर जनसभा में लोगों के बीच से मंच तक जाएंगे। उसी रास्ते से आइजी गए। जहां जो भी कमियां मिली उसे दूर कराया। मंच से होकर काफिला उसी रास्ते से मोहन नगर होते हुए हिंडन एयरफोर्स रवाना हो गए। इससे माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इसी रूट से कार्यक्रम स्थल आए व जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
शाम करीब साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह के साथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचे। जहां तैयारियां देखीं। वहां से जनसभा स्थल पर पहुंचे। मंच की व्यवस्था देखी।
वहां से गाड़ी में सवार होकर प्रधानमंत्री की जिप्सी में सवार होने वाले स्थान पर पहुंचे। जहां अपनी गाड़ी से उतरकर वह पैदल ही करीब 260 मीटर वाले जनता के बीच वाले इस रूट को देखा। फिर वहां से यूपी गेट होते हुए दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।