PM Modi in Australia: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे। आज मंगलवार को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के उद्योगपतियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से भी मुलाकात की।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया के लोग विशाल दिल वाले हैं। सच्चे और अच्छे हैं। आस्ट्रेलिया के लोग भारत की विविधता को खुले दिल से स्वीकारते हैं। यही वजह है कि परमाता शहर में परमात्मा चौक बनता है। विग्रम स्ट्रीट विक्रम स्ट्रीट के तौर पर प्रसिद्ध है। हैरिस पार्क लोगों के लिए हरीश पार्क बन जाता है। हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की चाट और जलेबी का जवाब नहीं है। पीएम ने कहा कि आप मेरे मित्र अल्बानीज को कभी वहां ले जाइएगा। जब खाने की बात चली है तो लखनऊ का नाम आना जरूरी है। मैंने सुना है कि सिडनी में लखनऊ नामक जगह है। मुझे पता नहीं वहां चाट मिलती है या नहीं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नामों वाली कितनी गलियां भारत से जोड़ती हैं।
सबसे बड़ा आधार म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट
पीएम मोदी ने कहा ‘भारत ऑस्ट्रेलिया के संबंधों का आधार इनसे बड़ा है। इन संबंधों का आधार क्या है यह सब जानते हैं। म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट। यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया-भारत के राजनयिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ। इसकी असली वजह और ताकत तो आप हैं। ऑस्ट्रेलिया के ढाई करोड़ से ज्यादा नागरिक हैं। हमारे बीच भौगोलिक दूरी जरूर है। लेकिन हिंद महासागर हमको आपस में जोड़ता है। हमारी जीवनशैलियां भले अलग हों, लेकिन अब योगा हमें जोड़ता है। क्रिकेट से तो न जाने कबसे जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व-त्योहार भले ही अलग हैं, लेकिन हम जुड़े हैं दिवाली की रोशनी से, बैसाखी जश्न से। यहां भाषाएं भले अलग बोली जाती हों, लेकिन हम जुड़े हैं, तमिल, मलयालम, पंजाबी, तेलुगु और हिंदी और भाषाएं पढ़ाने वाले स्कूलों से।’
मैने 2014 में किया अपना वादा पूरा किया
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में आया था, तब मैंने वादा किया था। वादा था कि आपको किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए आज यहां सिडनी में, इस एरिना में मैं हाजिर हूं। मैं अकेला नहीं हूं। और अकेला नहीं आय़ा। पीएम अल्बानीज मेरे साथ आए हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपना समय निकाला है। वह भारतीयों के प्रति प्रेम को दर्शाता है। यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है।’