नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अक्तूबर 2022 में हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तीन नामजद आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आतंकियों की पहचान माज हसन फारुक, मोहम्मद जाहिद और समीउद्दीन के रूप में हुई। अधिकारियों का मानना है कि तीनों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया है।
25 जनवरी को दर्ज हुई थी रिपोर्ट
एनआईए अधिकारियों ने जानकारी दी कि तीनों आतंकियों व अन्य के खिलाफ 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि तीनों आतंकी जाहिद ने लश्कर और आईएसआई के इशारे पर माज हसन व समीउद्दीन को भर्ती किया था।
हैदराबाद में बम धमाके की साजिश
आतंकी हैदराबाद में बम धमाका करने की साजिश कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, आतंकी जाहिद ने साथियों के साथ मिलकर हैदराबाद में बम धमाके की पूरी योजना बना ली थी। बम धमाके का मकसद आम लोगों के मन में आतंक पैदा करना था।
पाकिस्तान हैंडलर्स के इशारे पर
आतंकवादी जाहिद ने यह सब पाकिस्तान हैंडलर्स के इशारे पर किया था। एनआईए की जांच में यह भी पता चला कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से जाहिद को हैंड ग्रेनेड्स मिले थे। जिन्हें सार्वजनिक जनसभाओं और भीड़ वाली स्थानों पर ब्लास्ट करने के निर्देश दिए थे।