कोरोना संक्रमितों का सेंटर बन चुकी नवीन मंडी तीन दिन से बंद थी. शनिवार को दिल्ली रोड स्थित इस नवीन मंडी को खोला जाना था लेकिन इसे खोला नहीं गया. इस बात को लेकर यहां के व्यापारियों में रोष है. उन्होंने प्रशासन के फैसले को अव्यवहारिक बताया है. उधर, प्रशासन ने आदेश जारी दिया कि अब अगले आदेश तक मंडी बंद रहेगी.
जागृति एस्टेंशन में अस्थाई सब्जी मंडी
जागृति विहार में शनिवार से अस्थाई सब्जी मंडी में ही फल मंडी लगी है. सब्जी और फल के 35 आढ़तियों को दुकानों का आवंटन पहले ही कर दिया गया था.नवीन मंडी में व्यापारियों ने फल मंडी को खोलने की मांग की है उनका कहना है कि रमजान का महीना है, पके हुए फल मंडी में रखे हुए हैं, जो सड़ रहे हैं. संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि फल मंडी दो स्थानों पर चले, यह अव्यवहारिक फैसला है. सिर्फ केला, तरबूज और खरबूजा को व्यापारी रामलीला मैदान में कैसे ले जाकर बिक्री कर सकता है.नवीन मंडी व्यापार एसोसिशन अध्यक्ष मनोज गुप्ता और संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि नवीन मंडी रविवार तक बंद रहेगी. सोमवार से मंडी खुलेगी.इधर, प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक नवीन मंडी नहीं खुलेगी.
मेरठ में 11वीं मौत
मेरठ में संक्रमितों की संख्या 209 पहुंच चुकी है. मौतों का आकड़ा 11 तक पहुंच गया है. नवीन मंडी में 4 दिन पहले 24 घंटे में 24 केस मिलने से हड़कंप मच गया था.