नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति के ऑफिस The White House ने ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। व्हाइट हाउस ने 10 अप्रैल 2020 को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO INDIA), राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो किया था। इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया था। अब सबको व्हाइट हाउस ने अचानक से अनफॉलो कर दिया है। हालांकि इसके पीछे क्या वजह है ये अभी सामने नहीं आ पाया है।
अमेरिका अन्य किसी देशों या उसके राष्ट्राध्यक्षों के ट्विटर हैंडल को फॉलो नहीं करता है। भारत के ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के बाद अमेरिका ने अपने रुख में बदलाव किए हैं। फिलहाल अमेरिका किसी भी बाहरी के ट्विटर हैंडल को फॉलो नहीं करता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ऑफिस The White House ने यह कदम भारत द्वारा मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) की मदद के बाद उठाया था। मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है। जिसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी से ये दवाई की मांगी थी। भारत ने इसके बाद अमेरिका, इजराइल, ब्राजिल सहित कई देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात किया है। भारत ने इस दवाई पर लगी बैन को हटाकर निर्यात शुरू किया था। मार्च में भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर बैन लगाया था।