Monsoon Session 2022 Live: हंगामे की भेट चढ़ा संसद के मानूसन सत्र का दूसरा दिन,दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज दूसरे दिन सदन शुय होते ही कांग्रेस कांग्रेस ने संसद में प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसमें सभी विपक्षी पार्टियों ने महंगाई, डेयरी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हंगाम शुरू किया। संसद के दोनों सदनों में इन सभी मुददों को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहते देख राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दिन में दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि, महंगाई के अलावा जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में विपक्षी दल एक साथ आ गए हैंं हम इसके खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। वहीं मानसून सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ मिलकर सरकार की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर अपनी पार्टी के सांसदों के साथ संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सरकार द्वारा गठित एमएसपी कमेटी पर चर्चा की मांग को व्यापार निलंबन का नोटिस दिया। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन हंगामे भी भेंट चढ़ गया।