Shocking News: आनलाइन शराब और सेक्सटॉर्शन को बनाया था हथियार,लड़कियां न्यूड होकर करती थी ये काम

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में ऑनलाइन शराब पिलाने की आड़ में साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम आकिब जावेद, तस्लीम खान और साबिर हैं। इन तीनों को राजस्थान के जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड के अलावा दर्जनों सिम कार्ड और हजारों की नकदी बरामदगी की गई है। पुलिस के अनुसार गैंग अब तक हजारों लोगों को अपना शिकार बनाकर उनको सेक्सटॉर्शन कर चुका है।
Read also: PNG and CNG Price Hike: पेट्रोल डीजल के दाम हुए स्थित तो सीएनजी—पीएनजी ने बिगाड़ा घरेलू बजट
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के अनुसार कम पढ़े-लिखे होने के बाद भी तीनों शातिर ऑनलाइन शराब खरीदने वालों को अपना शिकार बनाते थे। गुरुग्राम में मशहूर जगदीश वाइन के नाम से ऑनलाइन पेज बनाकर लोगों को घर बैठे शराब पहुंचाने झांसा देते थे। ये लोग शराब की पेमेंट के साथ ही सर्विस चार्ज के रुप में मात्र 10 रुपये लेते थे। इसे बाद ये पैसे ट्रांसफर करने के लिए अलग एकाउंट नंबर देकर लोगों के खाते खाली कर देते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े तीनों शातिर ऑनलाइन शराब सप्लाई की आड़ में ही लोगों की ठगी नहीं करते थे। इसके अलावा ये लोग सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाकर लोगों को ब्लैकमेल किया करते थे। इस काम में कुछ युवक और युवतियां हायर की हुई थीं। ये एक ऐप के माध्यम से वीडियो कॉलर के सामने न्यूड होकर उसे भी न्यूड होने के लिए कहती थी। बाद में सारा मामला स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड कर व्यक्ति को ब्लैकमेल करते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों शातिरों को रिमांड पर लेकर जांच शुरू की है। पुलिस ये पता लगा रही है कि इस गैंग में कितने लोग और शामिल थे। इसके अलावा पुलिस यह पता कर रही है कि सेक्सटॉर्शन में शामिल लड़कियां कहां से ऑनलाइन कॉल करती थीं।