Jabalpur Hospital Fire Accident: जबलपुर के अस्पताल में लगी आग, 10 लोगों ने गंवाई जान

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आज आग लगने से दस लोगों के मरने की दिल दहलाने वाली घटना हुई. दमकल टीमें मौके पर पहुँच आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, प्रशासन ने आठ मौतों की पुष्टि है, मौतों की संख्या बढ़ सकती है. आग लगने की वजय शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक इस घटना में अब तक दस लोगों की जान चली गई है जिनमें मरीज़ों के अलावा दो नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं.अस्पताल में आग लगने की घटना के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के कलेक्टर से फोन पर बातचीत की है. यह अस्पताल जबलपुर के दमोह नाका के शिव नगर के पास है. अस्पताल में अग्निकांड की खबर फैलते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया. जानकारी के अनुसार आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि मुख्य सचिव को पूरे मामले पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया है. सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख और घायलों को 50-5- हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी.